मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेरठ एवं आरोग्य मंदिर किशुनगंज का किया औचक निरीक्षण

0
Spread the love

—-

 

दमोह : 22 दिसम्बर 2025

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. अठया ने विकासखंड पथरिया अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेरठ एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर किशुनगंज का औचक निरीक्षण किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर किशुनगंज के निरीक्षण दौरान स्वास्थ्य संस्था बंद पाये जाने पर संबंधित सीएचओ एवं एएनएम को समय पर केन्द्र खोलने एवं मुख्यालय पर निवास करने के निर्देश दिये गये। साथ ही डॉ. अठया ने यह भी निर्देशित किया कि आमजन को निर्धारित समय पर सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाये।

            प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेरठ में निरीक्षण के दौरान सेवा प्रदाता स्टॉफ नर्स, एएनएम एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित पाये गये। डॉ. अठया द्वारा संस्था में प्रदायित सेवाओं की जानकारी ली  तथा सेवाओं की गुणवत्ता एवं कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की । प्रदायित स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *