सुशासन सप्ताह अंतर्गत कार्यशाला युवा संगम आज

0
Spread the love

            सुशासन सप्ताह अंतर्गत आज 23 दिसम्बर 2025 को एक कार्यशाला शासकीय पीजी कॉलेज दमोह के ऑडिटोरियम में प्रात: 10 बजे से आयोजित की जायेगी। अपर कलेक्टर विकास प्रवीण फुलपगारे ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कार्यशाला में अनिवार्य रूप उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

—-

दमोह : 22 दिसम्बर 2025

            राज्य शासन के  तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग भोपाल तथा जिला प्रशासन दमोह के निर्देशानुसार निशुल्क निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने,  स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से आज 23 दिसम्बर 2025 को प्रात: 11.00 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जबलपुर रोड दमोह में रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिस  के अवसर उपलब्ध कराने निशुल्क युवा संगम का आयोजित किया जा रहा है।

             जिला रोजगार अधिकारी एलपी लड़िया ने बताया युवा संगम में संभावित कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा  रोजगार के अवसर,स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान कराई जायेगी एवं  आई.टी.आई. के सभी ट्रेडो से पास आवेदकों के लिये विभिन्न पदों पर  सीधी भर्ती की जायेगी। शैक्षणिक योग्यता 5, 8, 10 वी 12 वी स्नातक, आई.टी.आई., पालीटेकनिक डिप्लोमा कोई भी ट्रेड से  उत्तीर्ण  एवं आयु सीमा 18 से 40 वर्ष हो वे अपने समस्त प्रमाण पत्रों, वायोडाटा एवं समग्र, आई. डी. के साथ उपस्थित होकर लाभ ले सकते है । कम्पनी द्वारा भर्ती, कम्पनी के नियम एवं शर्तो के आधार पर  ही की जायेगी। इसमें उपस्थित होने हेतु किसी भी प्रकार का व्यय देय नही होगा।  मेले में उपस्थित होने के  पूर्व पंप्लेट पर दिये गये क्यू. आर. कोड से अपना  रजिस्ट्रेशन अवश्य करें।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *