सबसे बड़ा योगदान सरकार की सिंचाई योजनाओं का भी है सिंचाई का रकबा प्रदेश में तेजी से बढ़ा-पशुपालन राज्यमंत्री श्री पटैल
गर्मी में मूंग पैदावार से जिले में 14000 किसानों ने मूंग का पंजीयन कराया
नई तकनीकी नई योजनाएं नई किस्म के बीजों सभी का योगदान
खेती को बेहतर से बेहतर करने में रहा
बांदकपुर में भव्य ‘किसान मिलन एवं सम्मान समारोह’,
जिले भर से आए किसानों का हुआ सम्मान
दमोह : 22 दिसम्बर 2025
आधुनिक खेती, सरकारी योजनाओं और तकनीकी सहायता केंद्र और राज्य सरकार की किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों के जीवन में सकारात्मक और महत्वपूर्ण बदलाव आया है। इसमें सबसे बड़ा योगदान सरकार की सिंचाई योजनाओं का भी है सिंचाई का रकबा प्रदेश में तेजी से बढ़ा है। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन, डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लखन पटेल ने बांदकपुर स्थित रूद्र मैदान में किसानों के हित में ‘किसान मिलन एवं सम्मान समारोह’ में व्यक्त किये। इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया, हटा विधायक उमा देवी खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, नरेंद्र व्यास, शिवचरण पटेल, मनीषा तिवारी, सिद्धार्थ मलैया, सत्येंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा जिले में भी सिंचाई के रकबे में काफी बढ़ा है, जिले में कभी मूंग गर्मी में हुआ नहीं करती थी, हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि जिले में गर्मी में मूंग पैदावार होगी। जिले में 14000 किसानों ने मूंग का पंजीयन कराया था फसल भी भरपूर हुई। नई तकनीक को जाने समझे और समझकर खेती करें, नई तकनीकी नई योजनाएं नई किस्म के बीजों सभी का योगदान खेती को बेहतर से बेहतर करने में रहा है।
उन्होंने कहा एक जगह पर यहां सारे कंपनियों के उपकरणों का प्रदर्शन हुआ है, किसान भाई उन्नत उपकरणों से लाभान्वित होंगे, इसके बारे में जानेंगे और उसका उपयोग करेंगे।
राज्य मंत्री श्री लखन पटेल ने दुग्ध उत्पादन योजना के संबंध में कहा हम इस कार्य को बेहतर से बेहतर तरीके से करें, निश्चित ही आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा । इस व्यवसाय को नई सोच नए तरीके से करें, यह आपको खेती के बराबर लाभ देने वाला बन सकता है।
इस अवसर पर सिद्धार्थ मलैया, सतेन्द्र सिंह और राजकुमार जैन ने भी किसानों को सम्बोधित किया।
समारोह के दौरान कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत बीज, यंत्रीकरण और वैज्ञानिक तरीकों से खेती को अधिक लाभकारी बनाने की जानकारी दी। साथ ही केंद्र एवं राज्य शासन की कृषि एवं पशुपालन योजनाओं, अनुदान, सब्सिडी और बीमा से जुड़ी प्रक्रियाओं पर भी विस्तार से मार्गदर्शन किया गया। राज्य मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित सभी किसानों को नए वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में दमोह जिले के विभिन्न विकासखंडों और ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इस अवसर पर जिले भर से आए प्रगतिशील किसानों को मंच से सम्मानित किया गया। आयोजन का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ना, आपसी संवाद को मजबूत करना और उनके कार्यों का उत्साहवर्धन करना रहा। कार्यक्रम का आयोजन सन्मति कृषि यंत्रालय जबलपुर नाका दमोह के संचालक राजकुमार जैन के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर कोबोटा कंपनी द्वारा विशेष सर्विस कैंप लगाया गया, जिसमें किसानों को ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों की सर्विस, रखरखाव और तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसे देखने के लिए किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे ने किया।
एसडीओपी प्रिया सिंधी, तहसीलदार प्रीतम सिंह, राजू कमल ठाकुर, चटन पटेल, बृजेश सिंह, महेश पटेल, अखिलेश तिवारी, थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय, चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।




