प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से तारादेही से लगे लगभग 30 से अधिक ग्रामों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी-संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी
स्वास्थ के क्षेत्र में बड़ी सौगात
राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने तारादेही में 306.80 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण
दमोह: 19 दिसम्बर 2025
जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तारादेही में 306.80 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने लोकार्पण किया। इस अस्पताल का निर्माण 765 वर्ग मीटर में किया गया है, जिसमें महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, लेबर रूम, बेबी कॉर्नर, स्टेरीलाइजेशन, स्टोर रूम, नर्स ड्यूटी रूम, मायनर ओटी, दवाई भंडार कक्ष, मेडिकल ऑफिसर रूम, फैमिली प्लानिंग रूम, लैब सामान्य भंडार कक्ष, कार्यालय वैलनेस का निर्माण किया गया है।
राज्यमंत्री लोधी ने कहा बड़ी ही प्रसन्नता का विषय है कि इस बहुप्रतिक्षित मांग को पूर्ण करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके निर्माण से तारादेही से लगे लगभग 30 से अधिक ग्रामों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा अब लोगों को इलाज हेतु दूर-दराज तेंदूखेड़ा या दमोह जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। समय के साथ पैसों की भी बचत होगी और समय पर उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा जब मैं प्रथम बार विधायक बना तो मैंने देखा कि तारादेही जैसा बाहुल्य क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। मैंने निश्चय किया और उस समय के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष गया और उन्हें अस्पताल एवं झापन नाला पुछी तालाब से अवगत कराया।जिसे प्राथमिकता से लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने कुछ ही दिनों में एक स्वास्थ केन्द्र की स्वीकृति प्रदान की। जिसका लोकार्पण किया गया। लगभग 7-8 वर्षों से प्रयासरत तालाब की भी अब स्वीकृति प्राप्त हुई जो 165 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होगा। लगभग 40 ग्रामों के किसानों को लाभ मिलेगा, जिससे वह तीन से चार फसलों की पैदावार कर आत्मनिर्भर बनेंगे।
कार्यक्रम में भारत सिंह, विनीता कुलस्ते, मनोहर सिंह लोधी, मुकेश व्यास, मूरत सिंह लोधी, तेंदूखेड़ा नगरपरिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, संतकुमार पाल सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही।



