जिला निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत पंचायत उप-निर्वाचन 2025 के चुनाव संबंधी पेपरलेस मतदान केंद्र सामग्री वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न दिए गए अहृम दिशा-निर्देश
दमोह : 19 दिसम्बर 2025
जिला निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत पंचायत उप-निर्वाचन 2025 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चुनाव संबंधी पेपरलेस मतदान केंद्र सामग्री वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन कार्यों की प्रगति, व्यवस्थाओं एवं सामग्री वितरण की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रेक्षक सेवानिवृत्त आई.ए.एस शैलेन्द्र कियावत एवं उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मीना मसराम विशेष रूप से मौजूद रही।

