सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आज इनडोर स्टेडियम दमोह में लोकसभा स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
–
दमोह : 19 दिसम्बर 2025
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आज इनडोर स्टेडियम दमोह में लोकसभा स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना एवं प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव, संजय यादव, कपिल शुक्ला, रमाकांत बाजपेई, गुरजोत सिंह गांधी, नीरज ठाकुर, दीपक मिश्रा, राकेश राठौर, सोनू ठाकुर सहित सांसद खेल समिति के सदस्य जुगल अग्रवाल, कृष्णा पटैल, वेद प्रकाश दुबे, सृजन असाटी, धीरेंद्र तिवारी, वीरेंद्र सोनी, अशोक पटैल सहित समस्त पीटीआई, रेफरी एवं खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।


