ऊर्जा विभाग की समाधान योजना वर्ष 2025-2026 प्रारंभ योजना का प्रथम फेस 31 दिसंबर तक प्रभावशील द्वितीय फेज 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावशील रहेगा
दमोह: 18 दिसम्बर 2025
म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.उत्तर संभाग दमोह के कार्यपालन अभियंता प्रवीण कुल्हारे द्वारा बताया गया कि बिजली बिल बकायादारों के लिये मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने समाधान योजना वर्ष 2025-2026 प्रारंभ की गई है, यह योजना प्रथम फेस में 1 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावशील रहेगा जिसमे 60 प्रतिशत से 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ़ रहेगा, एवं द्वितीय फेज में 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावशील रहेगा, जिसमे 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ़ रहेगा इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी घरेलू ,गैर घरेलू, ओद्योगिक एवं कृषि उपभोक्ता (शासकीय उपभोक्ताओं को छोड़कर) पात्र रहेगे। उत्तर संभाग अंतर्गत 17 दिसम्बर तक कुल 2173 न. उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराये गए है, इन सभी को 88 लाख 49 हजार रूपये का सरचार्ज में छूट प्रदान की गई है।
उन्होने बताया साथ ही पथरिया (ग्रामीण) वितरण केन्द्र अंतर्गत केरवना मुख्यालय में 10 दिसम्बर को समाधान योजना अंतर्गत केम्प लगाया गया, जिसमें ग्राम केरवना निवासी राजेन्द्र प्रसाद सोनकिया द्वारा राशि रूपये 1.14 लाख जमा किए, नरसिंहगढ वितरण केंद्र अंर्तगत 03 न. विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा राशि रूपये 1.77 लाख जमा किये, बटियागढ वितरण केंद्र में अंर्तगत 02 न. विद्युत उपभोक्तओं द्वारा राशि रूपये 1.01 लाख जमा किये, वनगांव वितरण केंद्र अंर्तगत 01 न. विद्युत उपभोक्ता द्वारा राशि रूपये 26833/-जमा किये एवं हिनौता विरतण केंद्र अंर्तगत 01 न.विद्युत उपभोक्ता द्वारा राशि रूपये 30510/- जमा किये।
उन्होने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वर्तमान में चल रही ऊर्जा विभाग की समाधान योजना का लाभ अधिक से अधिक प्राप्त करें।
