हमेशा मैं चाहता हूँ, हमारी सरकार भी चाहती है, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का भी हमेशा कहना है कि जब तक पढ़ाने वाले नहीं होंगे तो पढ़ाई कैसे होगी- राज्यमंत्री लखन पटैल

0
Spread the love

हिंदी के ज्ञाता जिन्होंने एक अलग छाप अपनी छोड़ी-जिपंअ रंजीता गौरव पटैल

पथरिया में माधवराव सप्रे कॉलेज में माधवराव सप्रे की मूर्ति का हुआ लोकार्पण

दमोह: 

            हमेशा मैं चाहता हूँ, हमारी सरकार भी चाहती है, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का भी हमेशा कहना है कि जब तक पढ़ाने वाले नहीं होंगे तो पढ़ाई कैसे होगी। उसके लिए अभी आपने देखा होगा बहुत समय बाद लगातार दो-दो, तीन-तीन प्रोफेसर की परीक्षाएं हो गईं, उनके परिणाम आ गए। अभी एक पदस्थापना कुछ दिन पूर्व हुई थी, अभी एक सूची और जारी हो गई है, जिसकी पदस्थापना भी बहुत जल्दी महीने-पंद्रह दिन के अंदर होने वाली है। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने पथरिया में माधवराव सप्रे कॉलेज में उनकी मूर्ति का लोकार्पण करते हुये व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, नगर परिषद पथरिया अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा, पूर्व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र गुरू, पूर्व मण्डी अध्यक्ष खरगराम पटैल,  संतोष दुबे, महेश पटैल, रमेश कुशवाह, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ.नीरज दुबे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय वर्मा, तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी सहित अन्य अतिथि मंचासीन थे।

            राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा हिंदी साहित्य में पूरे देश में अपना नाम कमाने वाले, नाम रोशन करने वाले माधवराव सप्रे कॉलेज में उनकी मूर्ति का लोकार्पण हुआ। यह बहुत दिनों से मांग थी कि यहाँ पर माधवराव सप्रे की मूर्ति का लोकार्पण हो, मूर्ति लगे। उन्होंने कहा संस्कृति राज्यमंत्री  धर्मेंद्र सिंह लोधी और राजेन्द्र गुरुजी ने हमेशा इस काम के लिए प्रोत्साहित भी किया और उसमें जो व्यवस्थाएं दे सकते थे, उन व्यवस्थाओं को देने का काम भी किया।

            राज्यमंत्री श्री पटेल ने आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में, उनके कृतित्व, उनके व्यक्तित्व के बारे में, उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी हो। इसके लिए साल में एक बार कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित हो, इसके लिए मैं यहाँ कॉलेज प्रबंधन को भी कहना चाहता हूँ और पथरिया के जो खास सभी लोग हैं उनको भी कहना चाहता हूँ।

            उन्होंने कहा अगर पदों की आवश्यकता हो, शिक्षकों की आवश्यकता हो तो निश्चित रूप से पदस्थापना कराने का काम करेंगे। विषय खोलने की बात जहाँ तक है, विषय भी यहाँ पर अगर कोई नए विषय की आवश्यकता होगी, यहाँ से प्रस्ताव जाएगा तो जिले के प्रभारी मंत्री ही उच्च शिक्षा मंत्री हैं, उनसे आग्रह करके और निश्चित रूप से यहाँ के लिए सौगात मिलेगी। बहुत दिनों से यहाँ एक मांग थी, बाउंड्री को बनाने का काम शीघ्र किया जाएगा। अधिक से अधिक सुविधाएँ यहाँ विद्यार्थियों को मिल सकें, यही हमारा प्रयास है।

            पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा महाविद्यालय की बाउंड्री वाल के लिए उपलब्ध राशि के अलावा जो आवश्यक राशि की जरूरत होगी, उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने महाविद्यालय की पुस्तकालय के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की। बाउंड्री वॉल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा महाविद्यालय के लिए जो भी राशि आवश्यक होगी छात्र हित में उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा महाविद्यालय में आवश्यक स्टाफ की पूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी । छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया गया, राज्य मंत्री ने महाविद्यालय में दो हाई मास्क लाइट लगवाने के लिए भी कहा।

            जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा श्री माधवराव सप्रे की मूर्ति के अनावरण में हम सभी उपस्थित हुए हैं, हिंदी के ज्ञाता जिन्होंने एक अलग छाप अपनी छोड़ दी जिस समय हम हिंदी भाषा से भाग रहे थे, उस समय उन्हें हिंदी के क्षेत्र में अनेक रचनाएं की, सप्रे जी ने अपने स्मणीय कथन में लिखा है, मैं भले ही महाराष्ट्र से हूं लेकिन मुझे हिंदी के विषय में इतना अभिमान है जितना की एक हिंदी भाषी को होना चाहिए। उन्होंने कहा है यदि हम शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, शिक्षा में हम स्वाभिमान के प्रति जागृत नहीं है, वह शिक्षा हमारे किसी काम की नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि हम विदेशी भाषा का उपयोग करते हैं, तो हमारा दिमाग भी विदेशी होता चला जाता है, उन्होंने स्वदेशी आंदोलन में भी अपने विचार रखे थे, उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के लिए पाठशालाएं खोली थी और उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए अनेक कार्य किए।

            पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र गुरू ने कहा राज्यमंत्री श्री पटेल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि अन्य क्षेत्रों में बहुत जागरूक है और जिला की बेहतरी के लिए अनेक कार्य किए जा रहे है, अभी कुछ दिन पहले राज्यमंत्री जी का चित्र प्रकाशित हुआ था जिसमें वह केंद्रीय ‍शिक्षा  मंत्री से केंद्रीय विद्यालय के लिए बात कर रहे थे। वह लगातार कार्य कर रहे है और उसकी मानीटिरिंग भी कर रहे है।

            इस अवसर पर सभी पदाधिकारीगण, समाज सेवक, गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राये सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में यहाँ उपस्थित थे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *