ग्राम में दो ट्रांसफार्मर से खेती व घरेलू बिजली आपूर्तितारों का मकड़जाल बना हादसों का कारण, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
तेंदुखेड़ा
तेंदुखेड़ा से तीस किलोमीटर दूर ग्राम चंदना में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है। गांव में दो ट्रांसफार्मर से कृषि कार्य एवं घरेलू बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जिससे ट्रांसफार्मरो पर अत्यधिक भार बना हुआ है। हालात यह हैं कि गांव की गलियों और खेतों में बिजली तारों का मकड़जाल फैला हुआ है, जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है किहमारे गाँव मे चार ट्रांसफार्मर थे जिसमें से एक किसी काऱण से उतार लिया गया था और एक बन्द है तरह सिर्फ दो ही ट्रांसफार्मर बचे हुए हैं। दो ट्रांसफार्म रो से मोटर पंप, घरेलू उपकरण और अन्य विद्युत साधन चलाए जा रहे हैं। इससे आए दिन फ्यूज उड़ना, वोल्टेज की समस्या और ट्रांसफार्मर में खराबी बनी रहती है। बरसात के मौसम में ढीले और लटकते तारों से करंट लगने का खतरा और भी बढ़ जाता है।अभी सिचाई के लिये बिजली की अति आवश्यता है जिससे समस्या और बढ़ जाती है।कम ट्रांसफार्मर होने की बजह से लोगो ने लम्बी दूरी तक तार खिंचे है तारो की मात्रा अधिक होने से ट्रांसफार्मर के पास तारो का मकड़ जाल बना हुआ है और यह जाल जमीन से सिर्फ तीन चार फीट की ऊँचाई पर जिसमे बच्चे एवं मवेशी आसानी से करंट की चपेट में आ सकते हैं।
ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों की मांग है कि हमारे चारों ट्रांसफार्मर चालू किये जायें ओर अलग कृषि ट्रांसफार्मर लगाया जाए और बेतरतीब फैले तारों को व्यवस्थित कर सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी भी दिन जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगा


