नगर में सुबह-सुबह जाम, शहर के बाहर ही पुलिस काटती चालान
शहर तेन्दूखेड़ा के अंदर व्यस्त चौराहों पर सुबह के समय भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, जबकि पुलिस शहर की सीमा पर ही वाहनों के चालान काटने में जुटी रहती है। इससे शहरवासियों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है और हालात बेहाल हो जाते हैं। जाम की मुख्य वजहें– सुबह के व्यस्त समय में बाजार क्षेत्रों और स्कूलों के आसपास हाथ ठेले, अवैध पार्किंग तथा ओवरलोड वाहनों से एवं तेन्दूखेड़ा ब्लाक से लगभग50 से अधिक माल वाहकों से जबलपुर मण्डला जिलो में काम करने सेकड़ो मजदूर जाते हैं वह भी सुबह से ही जाते हैं इससे ट्रैफिक पर लोड पड़ता है।
दूसरी बजह नगर तेन्दूखेड़ा से सागर जबलपुर स्टेट हाइवे एवं दमोह जबलपुर मार्ग निकला है।जिस कारण सड़कें जाम हो जाती हैं।नगर तेन्दूखेड़ा में ट्रैफिक सिग्नल ओर बाईपास नही है।जिससे यातायात जाम रहता है।और तो ओर कई बार अतिक्रमण से एम्बुलेंस तक को रास्ता नहीं मिलता।एम्बुलेंस को खुद दूसरा रास्ता तलाशना पड़ता है।पुलिस की कार्रवाई- शहर के बाहर पुलिस टीम शहर के बाहर बम्होरी की आई टी आई के सामने या 27 मील पर चेकिंग कर चालान काटती है, लेकिन शहर के अंदर जाम पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं होता।अगर पुलिस नगर के भीतर चलानी कार्यवाही करे तो नगर की ट्रैफिक ब्यवस्था में सुधार आये। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वसूली के नाम पर ही कार्रवाई सीमित रहती है। प्रशासन से मांग नागरिकों ने नगर में पुलिस की संख्या बढ़ाने, सिग्नल लगवाने तथा एवं एक बाईपास निकलवाने अतिक्रमण हटाने की मांग की है। सुबह के जाम से स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वालों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।लोगो ने मांग की है कि सुबह के समय पुलिस नगर की बस स्टैंड पर आकर तरीके से गाड़ी या निकलवाये तो बात बनेगी अन्यथा किसी दिन कोई बडी घटना धटित हो सकती हैं।



