बेलाताल दमोह में 24-25 दिसंबर को विकास कार्यों के शिलान्यास एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम
कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री फुलपगारे नोडल अधिकारी नियुक्त
दमोह :
ग्रामीण एवं नगरीय विकास विभाग के अंतर्गत बेलाताल, दमोह में 24 दिसंबर एवं 25 दिसंबर को विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाना प्रस्तावित हैं। इन कार्यक्रमों के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन के लिए समस्त प्रशासनिक तैयारियां, स्थल व्यवस्था, विभागीय समन्वय तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की सतत निगरानी और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दमोह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री कोचर ने निर्देश दिए हैं कि नोडल अधिकारी संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समयबद्ध एवं सुचारु रूप से कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि आयोजन गरिमामय और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
