खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा पथरिया नगर स्थित फुटकर किराना दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण

0
Spread the love

कच्ची घानी सरसों तेल,सूजी,पास्ता एवं चायपत्ती के लिए गए नमूने,गुणवत्ता जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए नमूनें

एक्सपायरी डेट के 28 किलो किराना खाद्य सामग्री बाजार मूल्य 5365 रुपए का किया गया विनष्टीकरण
                                                                                             दमोह : 16 दिसम्बर  2025

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशो के तहत् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा जांच दल द्वारा पथरिया नगर स्थित फुटकर किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

            निरीक्षण कार्यवाही में संजय चौराहा स्थित जय किराना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर से मौके पर विक्रय हेतु संग्रहित इंडिका ब्रांड कच्ची घानी सरसों तेल एवं जैन संभव ब्रांड सूजी  के नमूनें जांच हेतु लिए गए। मौके पर किराना दुकान में कार्यरत कर्मचारियों के एनुअल मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं पाए गए। कर्मचारियों द्वारा एप्रन एवं हेड कवर का उपयोग करते हुए नहीं पाया गया। मौके पर परिसर में अनियमितताएं पाए जाने पर धारा 32 के तहत नोटिस जारी किया गया। मौके पर परिसर में  संग्रहित एक्सपायरी डेट के अचार,दूध पाउडर,मसाले,गरम मसाला, मैजिक मसाला सहित अन्य खाद्य सामग्री की 28 किलो मात्रा बाजार मूल्य 5365 रुपए का विनष्टीकरण किया गया।  इसी तरह पुलिस थाना रोड स्थित मंगलम किराना स्टोर का निरीक्षण किया गया। मौके पर संग्रहित पास्ता एवं चायपत्ती के नमूने जांच हेतु लिए गए। इन नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *