पंचायत उप-निर्वाचन 2025 के लिए प्रेक्षक नियुक्त
आई.ए.एस सेवानिवृत्त शैलेन्द्र कियावत करेंगे निर्वाचन पर्यवेक्षण
दमोह:
राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशों के तहत जिला दमोह में पंचायत उपनिर्वाचन 2025 (उत्तरार्द्ध) के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-10 कुम्हारी एवं विकासखण्ड पथरिया की ग्राम पंचायत देवरान तथा विकासखण्ड बटियागढ़ की ग्राम पंचायत निबोराकला के सरपंच पद निर्वाचन के पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है।
म.प्र. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के अंतर्गत निहित प्रावधानों के अनुसार आईएएस सेवानिवृत्त शैलेन्द्र कियावत, निवासी 2/287 अरेरा कॉलोनी, भोपाल-462016 (मोबाइल नंबर 9424410098) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मीना मसराम ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देशित करते हुए कहा प्रेक्षक को दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। निर्देशानुसार प्रेक्षक प्रथम चरण में 16 से 20 दिसंबर तक तथा द्वितीय चरण में 28 दिसंबर से 05 जनवरी तक जिला प्रवास पर रहेंगे।
