निशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

0
Spread the love

दमोह : 16 दिसम्बर 2025

            विवेकानंद नगर स्थित दमोह फिजियोथेरेपी क्लिनिक (डॉ. गांगरा) में जैन मिलन जिनवाणी शाखा नेमीनगर द्वारा निशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा बड़े बाबा–छोटे बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं भगवान महावीर स्वामी की प्रार्थना के साथ हुआ।

            कार्यक्रम में नेमीनगर जैन मंदिर अध्यक्ष श्री रतनचंद जैन, जैन मिलन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अति वीर श्री दिलेश चौधरी, क्षेत्रीय संयोजक अति वीर श्री सुधीर जैन, नगर प्रमुख अध्यक्ष अति वीर श्री मुकेश जैन, वरिष्ठ शाखा उपाध्यक्ष अति वीर डॉ. आर.के. जैन एवं अति वीर डॉ. राजेंद्र गांगरा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत नेमीनगर शाखा की वीरांगनाओं द्वारा किया गया।

            शिविर में फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. रजनीश गांगरा एवं डॉ. प्रिया गांगरा द्वारा सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक कुल 171 मरीजों का उपचार किया गया। इसमें सर्वाइकल, कंधा, कमर, घुटना, साइटिका, स्लिप डिस्क, नस दर्द सहित विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को लाभ मिला।

            इस सेवा कार्य में जैन मिलन जिनवाणी शाखा नेमीनगर दमोह की अध्यक्ष वीरांगना वंदना जैन सहित समस्त वीरांगनाओं का विशेष सहयोग रहा। अंत में डॉ. रजनीश गांगरा ने सभी अतिथियों एवं जैन मिलन जिनवाणी शाखा नेमीनगर का आभार व्यक्त किया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *