लोकअदालत में 30.21 लाख रूपये राशि जमा हुई
दमोह : 15 दिसम्बर 2025
म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. उत्तर संभाग दमोह के कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) इंजी. प्रवीण कुल्हारे ने बताया नेशनल लोक अदालत में न्यायालय दमोह एवं हटा कोर्ट में उपभोक्ताओं के धारा 135, 138 एवं 126 के प्रिलिटीगेशन प्रकरण एवं लिटीगेशन के प्रकरणों में शासन के नियमानुसार क्रमश: 30 एवं 20 प्रतिशत छूट दी गई। जिसके परिप्रेक्ष्य में उत्तर संभाग दमोह के 310 नंबर प्रकरणों का निराकरण कर समाप्त किया गया, जिसकी जुर्माना राशि 30.21 लाख रूपये जमा हुए।
