Spread the love

कुष्ठ रोग से बचाव हेतु स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न शासकीय स्वास्थ्य संस्था में एमडीटी दवा से कुष्ठ रोग का पूर्ण ईलाज

दमोह : 15 दिसम्बर 2025

            दमोह शहरी क्षेत्र के वृद्धाश्रम एवं अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास में कुष्ठ रोग संबंधी विशेष स्वास्थ्य जॉच परीक्षण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. अठया के निर्देशन एवं जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ रीता चटर्जी के मार्गदर्शन में गत दिवस कुष्ठ इकाई के स्वास्थ्य दल द्वारा बुजुर्गों एवं छात्रावास में निवासरत् सभी छात्रों की त्वचा संबंधी जॉच, नसों की संवेदनशीलता परीक्षण, कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान एवं आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया।

किसी भी प्रकार के दाग धब्बों को अनदेखा न करें, समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराए

            कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों एवं छात्रों को बताया गया कि त्वचा पर किसी भी प्रकार के दाग धब्बों को अनदेखा न करें। समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। कुष्ठ रोग पूरी तरह ठीक किया जा सकने वाला रोग है। कुष्ठ रोग की प्रारंभिक चरण में पहचान होने पर किसी प्रकार की जटिलता या विकलांगता उत्पन्न नहीं होती। एमडीटी दवा से कुष्ठ रोग का पूर्ण ईलाज किया जाता है। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में एमडीटी दवा मुफ्त में उपलब्ध है। संतुलित भोजन और स्वच्छ पानी का सेवन करें।

कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण

            त्वचा पर हल्के दाग धब्बे, सुन्नपन, जलन महसूस होना, नसों में सूजन आदि कुष्ठ के  प्रारंभिक संकेत हो सकते हैं। कुष्ठ रोग के मरीजों से सामान्य संपर्क, भोजन या साथ रहने से संक्रमण नहीं फैलता ।

            वृद्धाश्रम एवं छात्रावास के प्रबंधक से कहा गया कि बच्चो में किसी प्रकार के त्वचा लक्षण दिखने पर तत्काल सीएमएचओ कार्यालय या निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में सूचित करें।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *