पुलिस अधीक्षक श्रीसोमवंशी ने 03 प्रकरण में 05 हजार रूपये का किया ईनाम घोषित
दमोह : 14 दिसम्बर 2025
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत 03 प्रकरण में 03 आरोपियों पर 05 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है ।
पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 552/24 धारा 115, 118(1), 351 (3), 118(2) बीएनएस के तहत अरोपी जगदीश पिता सुरेश कोरी उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 03 हजारी की तलैया दमोह पर 02 हजार रूपये, थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 364/25 धारा 296, 115(2), 351(3), बीएनएस के तहत अरोपी प्रियांशु पिता कैलाश रैकवार उम्र 25 साल निवासी मुकेश कालोनी दमोह पर 1500 रूपये तथा थाना जबेरा के अपराध क्रमांक 168/25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत आरोपी अनिल ऊर्फ अंटेश राय पिता राजेन्द्र राय निवासी कोरता थाना जबेरा पर 1500 रूपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने जानकारी दी है कि उक्त प्रकरणों में जो कोई व्यक्ति/कर्मचारी/अधिकारी आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे फरार आरोपियों, की गिरफ्तारी संभव हो सके ऐसे व्यक्ति को नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।
