दमोह में सांसद खेल महोत्सव के तहत लोकसभा स्तरीय वॉलीबाल व महिला क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

0
Spread the love

दमोह: 13 दिसम्बर 2025‍

            दमोह सांसद राहुल सिंह के नेतृत्व में चल रहे लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत लोकसभा स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में दमोह लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

            कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सागर विवेक मिश्रा, आलोक गोस्वामी, पवन तिवारी, संदीप खरे बक्सवाहा तथा देवी सिंह राजपूत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया।

            इसी क्रम में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट भी संपन्न हुआ, जिसमें विधायक हटा उमा देवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल, उपाध्यक्ष मंजू कटारे, कलेक्टर दमोह सुधीर कुमार कोचर तथा जनपद सदस्य संगीता श्रीधर की गरिमामयी उपस्थिति रही। महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में दमयंती क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।

            सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से जिले में खेल प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है और युवाओं के साथ-साथ महिलाओं की खेलों में भागीदारी को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *