जिले में लगातार बढ़ रहा अधिकारियों का एक्सपोज़र विज़िटप्र शिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष जोर- कलेक्टर श्री कोचर
आईएएस, राज्य सेवा, सरपंच दल और मैनिट के छात्र सभी कर रहे
योजनाओं का मैदानी अध्ययन
भारत सरकार के 15 से 18 दिसंबर तक अंडर सेक्रेटरी स्तर के
अधिकारी भी करेंगे जिला भ्रमण
दमोह: 13 दिसम्बर 2025
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया पिछले 3-4 महीनों में जिले में बड़ी संख्या में प्रशिक्षु अधिकारियों का आगमन हुआ है। सबसे पहले राज्य प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारी जिले में पहुंचे, जिसके बाद राज्य सिविल सेवा के 12 अधिकारी प्रशिक्षण हेतु आए। इसी क्रम में 25 सरपंचों का एक दल भी एक्सपोज़र विज़िट पर आने वाला है, साथ ही 08 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी 26 दिसंबर को जिले में पहुंचेंगे।
उन्होने बताया इसके अलावा, भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी 15 से 18 दिसंबर तक जिले में प्रवास करेंगे। वहीं मैनिट के 50 छात्रों का दल, जो ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं, वह भी एक्सपोज़र विज़िट के लिए जिले में आया था।
कलेक्टर श्री कोचर बताया ये सभी अधिकारी एवं दल ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं और विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जनता को मिलने वाले लाभ का प्रत्यक्ष अवलोकन कर रहे हैं। उन्होंने कहा जिले में लगातार एक्सपोज़र विज़िट का होना “एक शुभ संकेत” है और प्रशासन की ओर से इन सभी को श्रेष्ठ प्रशिक्षण एवं बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि उनका प्रशिक्षण पूरी गुणवत्ता के साथ संपन्न हो सके।
उन्होने बताया जिला आकांक्षी जिला होने के नाते प्रत्येक प्रशिक्षण पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया जा रहा है और आगे भी इसी स्तर की प्रतिबद्धता बनाए रखने का प्रयास जारी रहेगा।
दमोह बना प्रशिक्षण हब
राज्य प्रशिक्षण अधिकारियों के अधिकांश प्रशिक्षण दमोह में संपादित किए जा रहे है, जो गौरव की बात है, इस संबंध में जानकारी देते हुये नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश गौतम ने बताया इस वर्ष राज्य सेवा प्रशासनिक सेवा के माह अगस्त/सितम्बर में 17 सदस्यीय दल जिसमें डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार थे उनका आधारभूत प्रशिक्षण जनपद जबेरा, दमोह, बटियागढ, तेन्दूखेड़ा में संपादित हुआ, माह अक्टूबर में 42 सदस्यीय मॉनिट के छात्रों का अध्ययन दल 04 दिवसीय प्रशिक्षण समस्त जनपदों में छः ग्रुप के माध्यम से प्राप्त किया।
इसी प्रकार माह नवम्बर में 13 सदस्यीय राज्य प्रशासनिक सेवा के दल द्वारा 07 सदस्यीय आधारभूत प्रशिक्षण दमोह के पथरिया, दमोह, जनपद अंतर्गत कार्यो में प्राप्त किया गया। भारत सरकार के नवनियुक्त अवर सचिव स्तर के अधिकारियों का इसी माह 12 सदस्यीय अध्ययन दल 4 दिवसीय दमोह प्रवास पर रहेगा जो बटियागढ, तेन्दूखेड़ा, पटेरा का भ्रमण करेगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 09 अधिकारियों (आईएएस) का दल दो दिवसीय भ्रमण पर जिले में 25 दिसंबर से 26 दिसंबर पथरिया, पटेरा जनपदों के अंतर्गत होगा। 50 सदस्यीय सरपंचों का नरसिंहपुर, डिंडोरी का दल एक्सपोजर विजिट पर 18 एवं 19 को दमोह जनपद की पंचायतें का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेगा।
जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. गौतम ने बताया दमोह जिले की राज्य स्तर पर इस कार्य का सम्पूर्ण श्रेय जिले के कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर को जाता है जिनकी मेहनत एवं व्यवस्थित प्लानिंग एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा के कारण राज्य स्तर पर दमोह का नाम हुआ और राज्य स्तर का आधारभूत प्रशिक्षण दमोह में होने लगा।

