दमोह ओआईसी डॉ. प्रखर सिंह ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का किया औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा एवं पीआईपी 2026-27 निर्माण
बैठक में हुए शामिल
दमोह ओआईसी डॉ. प्रखर सिंह ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य
संस्थानों का किया औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा एवं पीआईपी 2026-27 निर्माण
बैठक में हुए शामिल
उप संचालक एनएचएम भोपाल एवं दमोह ओआईसी डॉ. प्रखर सिंह दो दिवसीय जिले के भ्रमण पर रहे। डॉ. सिंह ने10 से11 दिसम्बर के दौरान जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों– जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अभाना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मारूताल एवं संजीवनी अस्पताल गौपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा एवं पीआईपी2026-27 निर्माण बैठक में शामिल हुए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. अठया, सिविल सर्जन डॉ. प्रहलाद पटेल, डॉ. मनीष संगतानी, डीपीएम एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान दमोह ओआईसी डॉ. प्रखर ने सीएम हेल्पलाईन, सार्थक पोर्टल पर उपस्थिति, पीआईपी निर्माण, संस्थाओं के एनक्यूएएस अंतर्गत असेसमेंट की तैयारियां, मातृ–शिशु स्वास्थ्य एवं एनसीडी कार्यक्रम की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। डॉ. अठया ने इस संबंध में अद्यतन प्रगति से अवगत कराया। डॉ. प्रखर को विभिन्न संवर्ग अनुसार रिक्त पदों की जानकारी दी गई। डॉ. प्रखर ने आगामी वित्तीय वर्ष में एनक्यूएएस असेसमेंट हेतु संस्थाओं को चयनित कर सक्षम पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिये।
डॉ. प्रखर ने सिविल सर्जन डॉ. पटेल को संस्था में एएनसी वार्ड में बैठक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण हेतु महिला गार्ड, संस्था में मरीजों को भोजन वितरण में ग्लब्ज का उपयोग करने तथा साफ–सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये।
डॉ. प्रखर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अभाना भ्रमण दौरान एएमओ डॉ. शिरीष जैन ने संस्था में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। डॉ. प्रखर ने संस्था में ओपीडी फुटफॉल, प्रिस्क्रिप्शन राईटिंग एवं दवा वितरण व्यवस्था पर प्रसन्नता जताई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अभाना को नव निर्मित भवन से संचालित करने के निर्देश दिये। वहीं डॉ. प्रखर ने संजीवनी अस्पताल गौपुरा में सेल्फ केयर किट को संस्था के बाहर लगाने, एनसीडी पोर्टल में डाटा प्रविष्टि, साफ–सफाई व्यवस्था में सुधार एवं संस्था को एनएक्यूएस मापदण्ड अनुसार तैयार करने के निर्देश एलएमओ डॉ. मिताली हैरिसन को दिये।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर मारूताल में प्रदायित स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित रिकार्ड का अवलोकन किया और औषधि प्रबंधन को मानकों के अनुरूप संधारित करने के निर्देश सीएचओ एवं एएनएम को दिये। भ्रमण दौरान डीपीएम डॉ. देवेन्द्र कुस्तवार मौजूद रहे।

