.व्ही.एम की एफ.एल.सी, रेडमाईजेशन, कमीशनिंग कार्य के संचालन हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी पदाविहित
दमोह:
राज्य निर्वाचन अयोग भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के तहत पंचायत उप-निर्वाचन 2025 उत्तरार्द्ध एवं समय-समय पर होने वाले निर्वाचन ई.व्ही.एम से सम्पन्न कराये जाने हेतु उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मीना मसराम ने ई.व्ही.एम की एफ.एल.सी/ रेंडमाईजेशन/ कमीशनिंग कार्य के संचालन हेतु कार्यपालन यंत्री जल संसाधन रविदीप बैन को नोडल अधिकारी एवं उपयंत्री अमित शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी पदाविहित किया गया है।
