लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत एक दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी के नेतृत्व में संचालित लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत दमोह में एक दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महेश पटेल, राघवेंद्र सिंह परिहार, संजय सेन, अमित बजाज गोलू, संजय यादव, राजेंद्र चौरसिया, रमाकांत वाजपेई, उमेश यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, लंबी कूद तथा गोला फेंक की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे जिसमें गोला फेंक (बालक वर्ग) में मनीष सिंह ने प्रथम, अमृतास वाजपेई ने द्वितीय एवं श्रीकांत चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गोला फेंक (बालिका वर्ग) में अंजू साहू प्रथम, राधा काछी द्वितीय एवं नंदिनी कुर्मी तृतीय रहीं। साथ ही 400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में अमित परिहार प्रथम, सत्यम कुर्मी द्वितीय एवं अंकित परिहार तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में अनुश्री फरेला ने प्रथम, गुंजन जैन ने द्वितीय एवं राधा काछी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लंबी कूद (बालक वर्ग) में विकास कुर्मी एवं (बालिका वर्ग) में दुर्गा रजक ने प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में सत्यम कुर्मी प्रथम, विवेक रजक द्वितीय एवं अंकित परिहार तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में मानसी रजक ने प्रथम, गुंजन जैन ने द्वितीय एवं मीना अहिरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अवसर पर गोपाल पटेल, कृष्णा पटेल, सृजन असाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजकों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

