संभागायुक्त अनिल कुमार सुचारी ने ग्राम बॉसा तारखेडा में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

0
Spread the love

बूथ लेवल अधिकारियों से की चर्चा, ई.एफ. फॉर्म एवं मोबाइल ऐप की प्रक्रिया का अवलोकन किया

दमोह:

            संभागायुक्त अनिल कुमार सुचारी जिले के भ्रमण के दौरान ग्राम बॉसा तारखेडा पहुंचे, जहां उन्होंने मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों से संवाद कर निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी ली तथा ई.एफ. फॉर्म और मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जा रहे कार्यों का अवलोकन भी किया।

            इसके पश्चात संभागायुक्त ने स्कूल परिसर में उपस्थित विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनके अध्ययन, भविष्य की योजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की तथा उन्हें मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एसडीएम आर.एल. बागरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *