सभी लोगों के नाम मतदाता सूची में आ जाएं शुद्ध सूची बन जाए, इस कार्य में राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका – संभागायुक्त श्री सुचारी
संभागायुक्त श्री सुचारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में
राजनीतिक दलों के पदाधिकारी से की चर्चा
दमोह: 13 दिसम्बर 2025
सभी लोगों के नाम मतदाता सूची में आ जाएं शुद्ध सूची बन जाए, इस कार्य में राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका है, आप अपने मतदान केंद्र स्तर के प्रतिनिधियों को प्रक्रिया के बारे में बताते रहे, कोई परेशानी समस्या आने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को बताएं। इस आशय की बात संभागायुक्त अनिल सुचारी ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के दौरान राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कही। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर, अपर कलेक्टर एवं उप-जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम विशेष रूप से मौजूद रहे।
संभागायुक्त श्री सुचारी ने कहा जिला प्रशासन द्वारा लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए टीमें बनाई गई है, जो लगातार काम कर रही है लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा यदि किसी मतदाता का सूची में नाम नहीं है, इस दौरान अपना नाम जुड़वा सकते है। संभागायुक्त ने कहा हर सप्ताह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आप लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं इससे कार्य में कोई परेशानी नहीं आयेगी।
संभागायुक्त श्री सुचारी ने एएसडीआर सूची प्राप्त दलों से जानकारी ली, सभी ने अवगत कराया की सूची मिली है, जानकारी साप्ताहिक मिलने की बात भी बताई। उन्होंने कहा कोई समस्या हो तो बताएं त्वरित उसका निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा फॉर्म नंबर 6 और फॉर्म नंबर 8 कोई जमा करना चाहता है, तो किया जा सकता है। यह भी कहा आपको कोई बात हो या कोई सुझाव हो तो आप दे सकते हैं। इसके पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने एस.आई.आर. प्रथम चरण गणना प्रपत्र का वितरण एवं संकलन कुल मतदाताओं की संख्या, डिजिटाइजेशन, एस.आई.आर. में मतदाताओं की श्रेणी की जानकारी विधानसभा वार विस्तार से प्रस्तुत की। उन्होंने निर्देशित गतिविधियों एवं उनके कार्य प्रगति से भी अवगत कराया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने बताया सोशल मीडिया एवं प्रेस के माध्यम से मतदाताओं से अपील की गई, फेसबुक लाइव के माध्यम से बीएलओ और मतदाताओं की समस्याओं का निराकरण किया गया, साथ ही ग्राम एवं वार्ड सभाओं के माध्यम से एएसडीआर, नो मैपिंग मतदाताओं का वाचन आदि के संबंध में बताया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया प्रारूप प्रकाशन 23 दिसंबर, दावा एवं आपत्ति 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026, नोटिस एवं सुनवाई 23 दिसम्बर से 14 फरवरी 2026 एवं अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय निर्वाचन, उप- निर्वाचन वर्ष 2025 जिसके तहत पंच पद हेतु 22, सरपंच पद हेतु 02 देवरान और निबौराकलां तथा जिला पंचायत सदस्य हेतु 01, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 कुम्हारी में होना है, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस बैठक राजनीतिक दलों के पदाधिकारी श्याम शिवहरे, लालचंद राय, राघवेंद्र सिंह परिहार, देवकीनंदन, गोवर्धन राज सहित संबंधित अधिकारी, चिहिंत बूथ लेवल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।

