जिले के हर गांव की मैपिंग की जाए, इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया जाए ताकि हर गांव में खेतों में सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित हो जाए-प्रभारी मंत्री श्री परमार

0
Spread the love

प्रभारी मंत्री श्री परमार ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये अह्म निर्देश

संस्कृति राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी रहे मौजूद

जिले ने मध्य प्रदेश युवा संगम में प्रथम स्थान प्राप्त किया-कलेक्टर श्री कोचर

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न

दमोह : 10 अगस्त 2025

            जिले के हर गांव की मैपिंग की जाए, इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया जाए ताकि हर गांव में खेतों में सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित हो जाए। जिले में जो भी सिंचाई के तालाब है जहां मरम्मत आवश्यक हो, प्राथमिकता से कराई जाए । इस आशय के निर्देश प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री, तकनीकि शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया, विधायक हटा उमादेवी खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, उपाध्यक्ष मंजु धर्मेन्द्र कटारे, जनपद अध्यक्ष प्रीति राजू कमल ठाकुर, जनपद अध्यक्ष हटा गंगाराम पटैल, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे मौजूद थे।          

            प्रभारी मंत्री ने कहा जिले में जहां भी नहरों की स्थिति खराब हो, मरम्मत आवश्यक हो, कराई जाए। उन्होंने कहा सिंचाई हेतु उपलब्ध जल का समुचित उपयोग रबी फसलों में सुनिश्चित किया जाए। श्री परमार ने कहा जिले में निर्मित जल संरचनाओं से खेतों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचे प्रभावी ढंग से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।  प्रभारी मंत्री श्री परमार विकास कार्यों की आयोजित समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे।

            प्रभारी मंत्री श्री परमार ने बैठक में मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की समीक्षा के दौरान संपर्क विहीन बसाहटो में जिले अंतर्गत ढाई सौ तक की जनसंख्या के 241 संपर्क विहीन राजस्व ग्राम तथा मंजरे टोला का चिन्हांकन किया गया है। इस संबंध में मार्ग निर्माण हेतु परियोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में बताया गया उक्त ग्रामों के मार्ग निर्माण स्वीकृति अपेक्षित है, फरवरी 2026 तक कार्य प्रारंभ होने की संभावना बताई गई।  खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया खरीफ उपार्जन 2025-26 में धान पंजीयन 23460 किए गए हैं, इसमें 16 समितियां और 14 गोदाम स्तरीय केंद्र है, केन्द्रों की संख्या 34 है, धान का रकबा 45000 हेक्टेयर है, खरीदी की जानकारी विस्तार से दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी जगह जहां ग्राम वासियों के घरों में नलों की टोंटियां लगना सुनिश्चित हो जाये, कोई भी घर में बिना टोंटी के नल ना रहे।

            बैठक के दौरान जिला कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर द्वारा उर्वरक वितरण के लिए टोकन व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है, अभी फिलहाल किसी तरह की कहीं कोई दिक्कत नहीं है, उर्वरक उपलब्धता की जानकारी दी गई।

            जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के द्वारा आयोजित युवा संगम मेले के बारे में बताया कि युवा संगम 2025-26 में जिले ने मध्य प्रदेश युवा संगम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिले को युवा संगम का लक्ष्य 360 था जिसके विरुद्ध 4589 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।

            जिले के प्रभारी मंत्री श्री परमार ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि गांव में जहां स्कूल पहुंचने में मार्गों की दिक्कत है, पुल पुलिया के प्रस्ताव बनाये जायें वहां पर कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे। पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा ग्रामीणों को किसानों को क्षेत्र के भ्रमण आदि की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी जाए। उन्होंने कहा कार्यो से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। उन्होंने दुर्घटना में निराश्रित गौवंश के उपचार की व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करने के लिए कहा।

            बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने बताया शहर में स्थापित पुलिस चौकी के साथ ही पथरिया और हटा में पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के लिए आवास की जानकारी देते हुए निर्माण के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कहा यहां पर भवनों का निर्माण प्राथमिकता से करवाए जाएं।

—-

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *