ग्रामीण समुदायों के आधार कार्ड हेतु जिले में लगाए जाएंगे विशेष शिविर- कलेक्टर श्री कोचर

0
Spread the love

यह शिविर जिले की सामाजिक एवं प्रशासनिक संवेदनशीलता को

मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे

पहला शिविर 15 दिसंबर को तेंदूखेड़ा ब्लॉक के ग्राम झमरा में होगा आयोजित

दमोह: 12 दिसम्बर 2025

            जिले के ग्रामीण अंचलों में निवासरत नाथ, नट, बंजारा, गडरिया तथा पन्नी बीनने वाले समुदायों के बीच आधार कार्ड न होने या अपडेट न होने की समस्या बड़ी संख्या में सामने आई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने शीघ्र ही विशेष आधार पंजीकरण एवं अपडेट शिविर लगाने का निर्णय लिया है।

            इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया पहला शिविर 15 दिसंबर को तेंदूखेड़ा ब्लॉक के ग्राम झमरा में आयोजित किया जाएगा। यह वही क्षेत्र है जहाँ हाल ही में बड़ी संख्या में लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे और जहाँ नट, आदिवासी एवं बंजारा समुदाय के परिवार अधिक संख्या में निवासरत हैं। शिविर में संबंधित समुदाय के लोगों के दस्तावेजों की जांच कर उनके आधार कार्ड बनाए व अपडेट किए जाएंगे।

            इसके बाद दूसरा शिविर 16 दिसंबर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान लगाया जाएगा। इसमें शहर के किशुन तलैया एवं ग्राम तिन्दौनी के निवासी अपनी आवश्यकतानुसार आधार सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।

            तीसरा शिविर 18 दिसंबर को ग्राम घूघस में आयोजित किया जाएगा, जहाँ इन समुदायों की बड़ी आबादी निवास करती है।

            कलेक्टर श्री कोचर ने सभी पात्र समुदायों से अपील की है कि वे आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने हेतु अपने उपलब्ध दस्तावेजों के साथ अनिवार्य रूप से शिविरों में उपस्थित हों। उन्होंने बताया लक्ष्य अधिकतम लोगों के आधार कार्ड तैयार करने और पुराने आधारों को अपडेट करने का है। शिविरों में मिलने वाले रिस्पांस के आधार पर आगे और शिविर लगाने संबंधी निर्णय लिया जाएगा। ये शिविर जिले की सामाजिक एवं प्रशासनिक संवेदनशीलता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *