अगले साल का पहला महीना अर्थखेड़ा गांव की महिलाओं के जीवन में एक नई आशा की किरण लेकर के आए और आर्थिक रूप से वह महिलाएं सशक्त बने- कलेक्टर श्री कोचर
अर्थखेड़ा गांव की महिलाओं ने सिलाई, दोना–पत्तल निर्माण और अगरबत्ती बनाने के नए कार्य सीखने की इच्छा जताई
स्व-सहायता समूह बनाकर मशीनें उपलब्ध कराई जाएँगी और पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा
दमोह: 12 दिसम्बर 2025
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया अर्थखेड़ा गाँव से लगभग 25-30 महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने आया था। सभी महिलाओं की प्रमुख चिंता यह थी वे अपने घरों में बीड़ी निर्माण का कार्य करती हैं, लेकिन उससे मिलने वाली मजदूरी उनके जीवन-यापन के लिए पर्याप्त नहीं है। ऐसे कार्यों में अधिकांश ग्रामीणों का शोषण होता है, जिससे वे अपनी आय बढ़ाने के लिए वैकल्पिक रोजगार चाहती हैं।
उन्होने बताया प्रतिनिधिमंडल की महिलाओं ने अपनी रुचि तीन प्रमुख कार्यों में व्यक्त कि जिसमें सिलाई प्रशिक्षण, दोना-पत्तल निर्माण कार्य, अगरबत्ती निर्माण कार्य शामिल है।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया गाँव की लगभग 30–40 महिलाएँ इन कार्यों के लिए तैयार हैं और सभी महिलाओं का डिटेल डाटा संकलित कर लिया गया है। इसके साथ ही उनकी सैडमेप एवं एनआरएलएम अधिकारियों से मुलाकात भी करवा दी गई है। उन्होने कहा जल्द ही इन महिलाओं का स्व-सहायता समूह बनाकर उन्हें प्रशिक्षण एवं आवश्यक मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होने आशा व्यक्त की, प्रयास रहेगा कि इस माह से ही महिलाएँ नया कार्य प्रारंभ कर दें, ताकि नया वर्ष उनके जीवन में नई आशा और आर्थिक सशक्तिकरण की किरण लेकर आए।
