जिला अस्पताल का रात्रिकालीन निरीक्षण वार्डों की कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश
जिला अस्पताल में रात्रि के समय सीनियर सर्जन डॉ. मुकेश जैन और हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. सुरेंद्र सिंह ने पुलिस कांस्टेबल के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों में पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। अस्पताल की साफ–सफाई को लेकर भी कड़ाई बरती गई, सफाई सुपरवाइजर को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही नर्सिंग ऑफिसर को वार्डों एवं टॉयलेट्स की लगातार साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
उन्होने स्पष्ट किया मरीजों को स्वच्छ एवं बेहतर उपचार, वातावरण उपलब्ध कराना अस्पताल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
