शैक्षणिक सुधार की अभिनव पहल प्राचार्यों और शिक्षकों ने सामूहिक संकल्प पत्र सौंपकर बेहतर परीक्षा परिणाम का लिया संकल्प- कलेक्टर श्री कोचर

0
Spread the love

                        

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया जिले में शिक्षा विभाग के प्राचार्यों एवं अधिकारियों द्वारा एक अभिनव पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ चाहे वे नियमित हों या अतिथि शिक्षक स्वेच्छा से एक संकल्प पत्र भरकर दे रहे हैं। इस संकल्प पत्र में प्रत्येक विद्यालय अपने पिछले वर्षों के परीक्षा परिणाम का उल्लेख कर रहे है जैसे 2024 का परीक्षा परिणाम कितना था, 2025 में कितना सुधार हुआ तथा 2026 में सामूहिक प्रयास से कितनी वृद्धि करने का लक्ष्य रखा गया है।

            कलेक्टर श्री कोचर ने बताया इस पहल ने विद्यालयों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का माहौल बना दिया है। सभी स्कूल अपने परीक्षा परिणाम बेहतर करने की दिशा में उत्साहपूर्वक कार्य कर रहे हैं और इसके लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा आने वाले 2–3 दिनों में सभी संकल्प पत्र प्राप्त हो जाएंगे, जिनका अध्ययन कर विद्यालयों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा यथा- 80–85% से 100% तक परिणाम लाने का लक्ष्य रखने वाले विद्यालय, 60% से 75–80% तक परिणाम का लक्ष्य रखने वाले विद्यालय के साथ वे विद्यालय जो वर्तमान में कमजोर स्थिति में हैं और 30% से 60% तक परिणाम सुधारने का संकल्प ले रहे हैं।

     उन्होने कहा इन श्रेणियों के आधार पर आगे प्राचार्यों एवं शिक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा कर यह तय किया जाएगा कि उनके परिणामों को और बेहतर कैसे बनाया जाए।

            कलेक्टर श्री कोचर ने सभी प्राचार्यों एवं शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा यह पहल अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सामूहिक संकल्प और टीम वर्क से इस वर्ष जिले का परीक्षा परिणाम निश्चित रूप से बेहतर होगा।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *