भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित जैन ने शादी की सालगिरह पर बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की
भाजपा बनवार मंडल अध्यक्ष रोहित जैन रिंकू ने अपनी विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पीएम श्री हायर सेकेंडरी विद्यालय घटेरा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कंपास सेट वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान लगभग 250 बच्चों को कंपास प्रदान किए गए।
रोहित जैन रिंकू ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
विद्यालय स्टाफ ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और शिक्षा के प्रति रूझान में वृद्धि होती है।

