क्षेत्र में विद्युत विभाग की सक्रियता ने दी बड़ी राहत: बदले गए ट्रांसफार्मर, किसानों की बिजली व्यवस्था सुचारू

0
Spread the love

धन कुमार विष्वकर्मा
तेजगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से बाधित बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग ने आज बड़ा अभियान चलाया। तेजगढ़ विद्युत केंद्र के अंतर्गत समदई हार, बस्ती हार, दिनारी मेंहिनौती, गहरा हार, तमरयाऊ हार, लखनी बस्ती हार सहित कई हारों में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मरों को बदलकर नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए ।
लगातार कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीण अंधेरे और परेशानी में थे। सिंचाई कार्य रुकने से किसानों के सामने संकट गहराता जा रहा था, लेकिन विभाग की त्वरित कार्यवाही ने आज स्थिति पूरी तरह बदल दी।
विद्युत विभाग के जे.ई. शिवदयाल अहिरवाल, खज्जी सिंह, पंकज तिवारी, संदीप विश्वकर्मा और रामसिंह लोधी की टीम ने कठिन परिस्थितियों के बीच कई स्थानों पर बिजली व्यवस्था को पुनः जीवित किया। टीम द्वारा विभिन्न हारों में नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद किसानों विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन फिर से सुचारू रूप से चालू हो गए।
ग्रामीणों और किसानों ने विभाग की इस सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि बिजली बहाल होने से उनकी सबसे बड़ी समस्या खत्म हो गई है।
विभाग की तत्परता ने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है और क्षेत्र की बिजली व्यवस्था अब पूरी तरह व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *