दो दो पाइप लाइन चल रही है नगर में फिर भी लोगो को बुलाना पड़ता है टैंकर

0
Spread the love


तेंदुखेड़ा—तेंदुखेड़ा में नगर परिषद के द्वारा हर मामले में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की लापरवाहों देखी जा रही है।खास कर वे कर्मचारी जो लोकल तेंदुखेड़ा के है उनके द्वारा अधिक लापरवाहियां बरती जा रही है।जिससे आम लोगो के सामने मुश्किलें बढ़ जाती है।नगर तेंदुखेड़ा में दो दो पाइप लाइनों से पीने के पानी की सप्लाई की जाती है लेकिन फिर भी लोगो को apne लिए टैंकर बुलाना पड़ता है।तेंदुखेड़ा नगर परिषद के द्वारा बोर से पानी नगर में सप्लाई किया जाता है और नर्मदा लाइन से भी पानी घरों तक पहुचाया जा रहा है।दोनों लाइनों से पानी की सप्लाई में बिजली का खर्च बराबर हो रहा है साधन संसाधन एवं कर्मचारी लगे हुए हैं लेकिन फिर भी लोगो के घरों में पानी नहीमिलरहा है।

तेंदुखेड़ा क्रमांक 8 में कल से पानी नही आया हैओर आज सुबह लाइने खोली गई तो किसी को पता चला तो किसी को नही इसलिय कहि पानी भरा गया तो कही नही।गुड्डन नेमा राजेश साहू ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है लेकिन पाइप लाइन चालू करने वाला लोगो को परेशान करता है उसके द्वारा समय पर लाइनचालू नहीकरता है ओर अगर करता भी है तो किसी को बताता ही नही है।स्थानीय लोगो ने बताया है कि नर्मदा लाइन का भी इससे बुरा हाल है,इसके द्वारा दो दो दिन पानी की सप्लाई नही की जाती है।ओर नियमित समय सारिणी नही है जल प्रदाय की।हरि साहू, अजय साहूने बताया है कि हम लोगो को आये दिन नगर परिषद से पानी का टैंकर मंगाना पड़ता है टैंकर से पानी भरना भीएक मुश्किल भरा काम है।दोनो पाइप लाइनों से एक दिन छोड़ एकदिन पानी की सप्लाई की जाती है इससे ओर दिक्कत हो जाती है और पानी का पैसा हमे पूरे महीने का लगता है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *