विद्युत अधोसंरचना से पशु जीवन की हानि होने पर 04 पशु स्वामियों को 2 लाख 40 हजार रूपये की अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
दमोह : 11 दिसम्बर 2025
जिले अंतर्गत घातक विद्युत दुर्घटना मे विद्युत अधोसंरचना से पशु जीवन की हानि होना पाये जाने पर संबंधित 04 पशु स्वामियों को मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 2 लाख 40 हजार रूपये का निर्धारित अनुदान सहायता राशि अधीक्षण अभियंता दमोह वृत्त अमित चौहान ने स्वीकृत की है।
अधीक्षण अभियंता दमोह वृत्त अमित चौहान ने बताया माह अप्रैल 2025 से माह नवम्बर 2025 तक घातक विद्य़ुत दुर्घटना में पशु मालिक हल्काई सींग गौड़ पिता श्री पूरन सींग गौंड की 04 नग भैंसे मृत होने पर 1 लाख 20 हजार रूपये की राशि, मंगल सिंह पिता पर्वत सिंह लोधी की 02 नग भैंसे मृत होने पर 60 हजार रूपये की राशि, तथा निर्भय सींग पिता स्वरूप सींग एवं संतोष पिता रामविशाल यादव की 1-1 नग भैंस मृत होने पर 30-30 हजार रूपये की अनुदान सहायता राशि के रूप में स्वीकृत की गई है।
—-
डॉ. अंकिता तंतुवाय ने पीजी नीट की परीक्षा की उत्तीर्ण
दमोह : 11 दिसम्बर 2025
दमोह की डॉ.अंकिता तंतुवाय ने पीजी नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। अंकिता के लिये पीडियाटिक्स विभाग सुभाष चंद बोस मेडिकल कालेज जबलपुर में प्रवेश मिला है। इनकी छोटी बहिन डॉ. आभा पूर्व से एमडीएस में अध्ययनरत है। इन बेटियों के पिता श्री रामगोपाल तंतुवाय पीजी कालेज दमोह एवं माता श्रीमती सुनीता तंतुवाय शिक्षक है।
इस अवसर पर तंतुवाय समाज दमोह एवं हटा के साथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आलोक जैन, डॉ एन.आर.सुमन, डॉ मीरा माधुरी महंत, डॉ. ऋषिभा दीक्षित, डॉ.केके कोर, प्रहलाद सींग ठाकुर, समस्त महाविद्यालय परिवार, लखन तंतुवाय, डीपी कठल, शारदा प्रसाद कोरी, जनसंपर्क अधिकारी वाईए कुरैशी, बीईओ वाईके कोरी, प्रकाश कोरी, निर्भय कोरी सहित सभी ने शुभकामनायें प्रेषित की है

