राज्‍य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह से ब्रांड एम्‍बेसेडर सारिका ने की मुलाकात

0
Spread the love

पंचायत उपचुनावों में पेपरलेस पद्धति की जागरूकता करेंगी ब्रांड एम्‍बेसेडर सारिका घारू

कलेक्‍टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में सारिका करेंगी जागरूकता कार्यक्रम

दमोह: 11 दिसम्बर 2025

            मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपरलेस इलेक्शन की नई पहल के अंतर्गत 29 दिसंबर को होने जा रहे पंचायत उपचुनाव में एक नया इतिहास बनाने जा रहा है जिसमें दमोह जिले के 77 मतदान केंद्रों पर पेपरलेस इलेक्शन कराया जाएगा। मतदाताओं को इस नवीन प्रणाली के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसेडर सारिका घारू ने आयोग के सचिव दीपक सिंह से मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोग के उपसचिव डॉ. सुतेश कुमार शाक्‍य, प्रियांशी भंवर तथा अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

            आयोग के सचिव दीपक सिंह ने बताया दमोह जिले में 22पंच, 2 सरपंच तथा एक जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव होने जा रहे हैं।

            इस अवसर पर दीपक सिंह ने पेपरलेस पद्धति से होने वाले निर्वाचन के नवाचार को आम लोगों तक पहुंचाने के लिये मार्गदर्शन दिया। सारिका ने बताया मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपरलेस बूथ के माध्‍यम से कराये जा रहे मतदान की जानकारी आम मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए कलेक्‍टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में गीत पपेट शो एक्जीविशन तथा अन्य माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम करेंगीl

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *