तंबाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर जिला स्तरीय समन्वय एवं प्रशिक्षण बैठक संपन्न

0
Spread the love

दमोह : 11 दिसम्बर 2025

             जिले में COTPA 2003 एवं तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के प्रभावी संचालन हेतु अंतर्विभागीय समन्वय को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर सुधीर कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय एवं प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में पुलिस विभाग, शिक्षा, परिवहन, नगर निगम, श्रम, पंचायत, खाद्य सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

            कार्यशाला में तकनीकी सहयोग मध्य प्रदेश वोलेंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा प्रदान किया गया। संस्थान के निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा एवं उनकी टीम ने तकनीकी सत्र आयोजित कर तंबाकू नियंत्रण से जुड़े कानूनी, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. अठ्या, सीएसपी एच.आर. पांडेय, कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सहित अनेक अधिकारियों ने तंबाकू नियंत्रण कानूनों के क्रियान्वयन पर अपने सुझाव दिये। कार्यशाला का उद्देश्य जिले में तंबाकू नियंत्रण कानूनों को प्रभावी रूप से लागू करना, युवाओं में तंबाकू सेवन रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाना तथा विभागों के बीच समन्वय को सुदृढ़ बनाना रहा। जिला प्रशासन ने सभी विभागों को एक्टिव मोड में काम करते हुए दमोह को तंबाकू मुक्त जिला बनाने का संकल्प दोहराया।

            कार्यक्रम के पश्चात श्री सिन्हा द्वारा जिला अस्पताल में तंबाकू नियंत्रण काउंसलिंग सेंटर (TCC) का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रहलाद पटेल, जिला तंबाकू नियंत्रण अधिकारी डॉ. राघवेन्द्र चौधरी, आरएमओ डॉ. चक्रेश अहिरवार, क्वालिटी नोडल एवं वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. अमित प्रकाश जैन, ओरल हेल्थ प्रोग्राम नोडल डॉ. मनीष संगतानी, सहायक अस्पताल प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह, DEIC मैनेजर नरेश राठौर, CICM एवं ओजस्विनी नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक भी मौजूद रहे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *