पंपिंग पाइपलाइनों में नीन रिटर्न वाल्बस् लगाने, डिस्मेटलिंग ज्वाइंट बनाने एवं एमबीआर टंकी की सफाई के कार्य हेतु जल शोधन संयंत्र बंद रहेगा 12 दिसम्बर तक
जबेरा, तेंदूखेड़ा एवं दमोह विकासखंड के 205 ग्रामों में पेयजल प्रदाय नहीं किया जा सकेगा
दमोह: 11 दिसम्बर 2025
जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत जबेरा तेंदूखेड़ा समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत जबेरा, तेंदूखेड़ा एवं दमोह विकासखंड के ग्रामों में नियमित रूप से शुद्ध पेय जल प्रदाय किया जाता है। योजना के क्रियान्वयन एवं संचालन संधारण हेतु कार्यरत फर्म मेसर्स एलके माध्यम से सूचित किया गया है योजना अंतर्गत 2 कंस्ट्रक्शन द्वारा संदर्भित पत्र क्रमांक एंड टी – निर्मित पंपिंग स्टेशन 1, केवलारी के समीप एवं पंपिंग स्टेशन-2, रिचकुडी के समीप पंपिंग पाइपलाइनों में नीन रिटर्न वाल्बस् लगाने, डिस्मेटलिंग ज्वाइंट बनाने एवं एमबीआर टंकी की सफाई के कार्य हेतु जल शोधन संयंत्र को बंद रखने की आवश्यकता अनुरूप जल शोधन संयंत्र को 12 दिसम्बर तक बंद रखा गया है, जिसके परिणामस्वरूप जबेरा, तेंदूखेड़ा एवं दमोह विकासखंड के 205 ग्रामों में पेयजल प्रदाय नहीं किया जा सकेगा। उक्ताशय की जानकारी जल निगम के महाप्रबंधक गौरव सराफ ने दी।
