मातृशक्ति एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी किटो का हुआ वितरण

0
Spread the love

दमोह: 11 दिसम्बर 2025

            जबेरा भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड के तत्वाधान में उनके नियमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत सुरक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम का आयोजन आजीविका मिशन कार्यालय में आयोजित किया गया।

            कार्यक्रम में सामाजिक विकास संस्थान की मुख्य कार्यकारी रितु नरूला द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया यह मातृ शिशु व बाल स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्तनपान से जुड़ी श्रेष्ठ प्रक्रिया एवं परंपराओं का संवर्धन, माता में पोषण में सुधार हेतु प्रक्रियाओं की जानकारी, कुपोषण की स्थिति को दूर करने हेतु जागृति लाना, बच्चों की देख रेख एवं खिलाने से संबंधी उचित प्रक्रियाओं का प्रसार करना, स्वास्थ्य संबंधी प्रक्रियाओं को सुदृढकरण, स्थानीय समुदाय के कार्यक्रम से जोड़कर कार्यक्रम के उद्देश्यों का प्रचार करना। इसके साथ ही विभिन्न पोषक तत्वों से युक्त खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी किट भी प्रदान की जाती है।

            कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूपेश सेन, रानू नामदेव, बंटी दुबे, मोंटू बाजपेई, राजेश सिंघई, संदीप दुबे, मयंक जैन की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति बघेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया। इसके उपरांत अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत  किया गया।

            कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों द्वारा पोषक तत्वों से युक्त खाद्य पदार्थ, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी पोषण किट महिलाओं को भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मीना ठाकुर, सविता सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं गर्भवती महिलाएं धात्री महिलाओं की उपस्थिति रही।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *