जबेरा विधानसभा में विकास की नई सौगात

0
Spread the love

घटेरा में उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं हाई स्कूल का उन्नयन, लोकार्पित

राज्यमंत्री श्री लोधी ने किया लोकार्पण”शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम

जबेरा विधानसभा में विकास की नई सौगात

घटेरा में उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं हाई स्कूल का उन्नयन, लोकार्पित

राज्यमंत्री श्री लोधी ने किया लोकार्पण”शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम “

दमोह:

            जबेरा विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में बनवार के ग्राम घटेरा में 65 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित उप-स्वास्थ्य केंद्र तथा हाई स्कूल को हाई सेकेंडरी स्कूल के रूप में उन्नत किया गया।

          राज्यमंत्री श्री लोधी ने बताया पूर्व में विद्यालय में केवल कक्षा 10वीं तक की पढ़ाई होती थी, लेकिन अब कक्षा 12वीं तक की शिक्षा उपलब्ध होगी। इस उन्नयन से लगभग 10 ग्रामों के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने जानकारी दी विद्यालय भवन के लिए 1.08 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत नया भवन, खेल मैदान, आईसीटी लैब सहित विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे। पहले जहाँ विद्यालय में केवल 06 शिक्षक थे, वहीं अब 25 शिक्षकों की पदस्थापना से शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

        राज्यमंत्री लोधी ने 65 लाख रुपये की लागत से बने उप-स्वास्थ्य केंद्र का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जिसके पूर्ण होने से स्थानीय नागरिकों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर बनवार नहीं जाना पड़ेगा, ग्राम में ही उपचार संभव होगा।

        कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिंकू जैन, सरपंच राघवेंद्र सिंह, नर्मदा राय, उमाशंकर शास्त्री, गुड्डा जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऍ एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *