शासकीय नहर को दबंगो ने किया बन्द, सिचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने किसानों ने दिया आवेदन

0
Spread the love


(नियम विरुद्ध बिजली विभाग ने दिया बिजली कनेक्शन किसानों को किया ब्लैकमेल)

तेंदुखेड़ा
आज ग्राम झालोन के किसानों ने आज अनुविभागीय अधिकारी तेंदुखेड़ा को एक लिखित शिकायत दी है जिसमे किसानों ने बताया कि
ग्राम झालोन ओर मगदुपुरा में जो तालाब बना हुआ है वह शासकीय है और सिचाई हेतु उसी तालाब से नहर निकली हुई है जिससे गरीब किसान लोग सिचाई करके अपनी खेती करते हैं।लेकिन मगदुपुरा के दबंगो के द्वारा उस नहर को जेसीबी से बंद कर दिया है जिससे नहर से पानी आना बंद हो गया है।हल्ले भाई,राज कुमार, बकील वैरागी,जगदीश गोंड कल्लू गोंड,हेमराज गोंड, शुभम रैकवार ने बताया है कि
यह काम कमलेश साहू मगदुपुरा निवासी ने किया है।उसी गाँव के लोग तालाब के अंदर मोटर लगाए हुए हैं और कहते हैं कि जिन लोगो को सिचाई करवाना है वो पैसे देकर हमसे सिचाई करवाये,शिकायतकर्ता ओ ने बताया है की गरीब किसान मोटा पैसा देकर सिचाई नही करवा सकता हैओर तालाब के पानी पर किसानों का हक है जिसे निशुल्क मिलना चाहिए।कमलेश साहू के द्वारा किसानों को ब्लैकमेल किया जा रहा हैओर इस ब्लेक मेलिंग में बिजली विभाग बराबर का भागीदारी है बिजली विभाग नियम के विरुद्ध उन मोटर पम्पो को बिजली कनेक्शन दिए हुए हैं क्योंकि नियमानुसार किसी भी तालाब पर सिचाई हेतु बिजली कनेक्शन नही दिया जा सकता है।


किसानों ने मांग है कि किसानों को सिचाई हेतु पानी की अति आवश्यकता है इसलिय नहर को तुरन्त खुलवाया जाए और कमलेश साहू पर ब्लेक मेलिंग करने किसानों को परेशान करने तथा शासकीय सिस्टम से छेड़छाड़ करने के लिये तथा बिजली विभाग ने नियम के विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर दोनो के विरुद्ध कठोर कार्यवाहो की जाए।
अनुविभागीय अधिकारी सौरभ गन्दर्भ ने कहा की उनको बुलाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *