निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु जिला कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित
दमोह : 09 दिसम्बर 2025
भारत निर्वाचन आयोग के जारी निर्देशों के अनुरूप निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायत हेतु अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेंटर जिला कार्यालय के भू-तल पर स्थित कक्ष कमांक-03 (लोक सेवा केन्द्र) में स्थापित किया जाकर अधिकारी/कर्मचारियों को पदाविहित किया गया है। कंट्रोल रूम में दूरभाष क्रमांक 07812-350300 स्थापित किया गया है।
उप-जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर मीना मसराम ने बताया कंट्रोल रूम में पदाविहित अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचक नामवाली के गहन पुनरीक्षण के साथ-साथ पंचायत उप निर्वाचन 2025 (उत्तरार्द्ध) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार प्रक्रिया के संचालन के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही संपादित करेगें।
उन्होने बताया कंट्रोल रूम पदाविहित अधिकारी/ कर्मचारी चक्रेश पटेल प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन दमोह मोबाइल नंबर 9424420892 के दिशा निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे।
