दमोह में सांसद खेल महोत्सव 2025 : बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ‘द सीनियर बॉयज़’ और ‘DBA’ ने बाजी मारी
दमोह में सांसद खेल महोत्सव 2025 : बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ‘द सीनियर बॉयज़’ और ‘DBA’ ने बाजी मारी
सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत लोकसभा स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को एसपीएम ग्राउंड में उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा पटेल, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीत गौरव पटेल तथा स्वदेशी जागरण मंच की प्रदेश महिला कार्य प्रमुख सोनल राय मौजूद रहीं।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 8 तथा महिला वर्ग की 4 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद पुरुष वर्ग में ‘द सीनियर बॉयज़’ और महिला वर्ग में ‘DBA’ टीम विजयी रही।
अपने उद्बोधन में महिला क्रिकेटर सुषमा पटेल ने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सांसद राहुल सिंह को विशेष धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
