पीएमएसएमए के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं में गर्भवती महिलाओं की विशेष स्वास्थ्य जांच-उपचार क्लीनिक आयोजित
दमोह : 09 दिसम्बर 2025
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. अठया ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेष स्वास्थ्य जांच-उपचार क्लीनिक आयोजित किये गये। डॉ. अठया ने बताया कि क्लीनिक दौरान चिन्हित जोखिम वाली महिलाओं को निःशुल्क विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाऍ प्रदाय की इन विशेष जांच-उपचार क्लीनिक में 462 जोखिम एवं सामान्य गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। क्लीनिक दौरान सिविल अस्पताल हटा एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए पृथक से ओ.पी.डी. और लैब जांच, सुविधापूर्ण बैठक, पेयजल एवं स्वल्पाहार के रूप में पौष्टिक-स्वादिष्ट खिचडी प्रदाय किया गया। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण कर प्रदायित सेवाओं का मूल्यांकन किया गया।
