रोटरी क्लब एवं महिला बाल विकास द्वारा जरूरतमंद बच्चियो को स्वेटर और कैप सेनेटरी पैड प्रदान किया गया
दमोह :
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में सेडमैप प्रशिक्षण केन्द्र में रेडिमेड गारमेंट्स निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही पन्नी बीनने वाली 50 बालिकाओं को रोटरी क्लब के द्वारा स्वेटर एवं सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी की ओर से सहायक संचालक संजीव मिश्रा द्वारा बच्चियो को ऊनी कैप का वितरण किया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजीत जैन द्वारा क्लब द्वारा किए जा रहें सामाजिक कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रथम फाउंडेशन द्वारा युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। क्लब के संयोजक संजय जैन द्वारा बच्चियो को नशा न करने एवं होने वाले नुकसान से अवगत कराया। रोटरी क्लब के सचिव रूपेन्द्र असाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा इस तब के लिए संवेदनशील भाव से विचार किया गया है जो कि बहुत सराहनीय है।
वरिष्ठ सदस्य किशन लाल होरा रोटरी क्लब द्वारा बताया कि जिला प्रशासन का यह सकारात्मक पहल मानव सेवा के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। समीर बुधवानी द्वारा बच्चियो को शिक्षा जारी रखते हुए आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अन्य सदस्य अनिल कोटवानी एवं समीर बुधवानी द्वारा बेटियो को नियमित प्रशिक्षण के साथ समाज के सकारात्मक पहलुओं को सीखने एवं समझने के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के अन्त में जिला समन्वयक सेडमैप द्वारा अतिथियों का अभार व्यक्त किया गया।
