जब, डॉ. चटर्जी की समझाईश पर सीवियर एनीमिक महिला ने एफसीएम इंजेक्शन लगवाया

0
Spread the love

            जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया पहॅुची। वहां बनाई व्यवस्थाओं एवं प्रदायित सेवाओं को संतोषजनक पाया। इस दौरान डॉ. चटर्जी की समझाईश पर सीवियर एनीमिक महिला जो एफसीएम इंजेक्शन लेने से इंकार कर रही थी, परिजनों के सहयोग से सीवियर एनीमिक महिला को इंजेक्शन लगाया गया।

विशेषज्ञों द्वारा जोखिम गर्भवती की जॉच

            विकासखंड स्तर पर आयोजित विशेष स्वास्थ्य जांच क्लीनिक के संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने बताया कि उन गर्भवती महिलाओं की विशेष जॉच की गई जिनकी अनुमानित प्रसव तिथी माह दिसबंर के दूसरे सप्ताह में आती है तथा पूर्व से जोखिम गर्भवती के रूप मे चिन्हित् थी जैसे सीवियर एनीमिक, उच्चरक्तचाप, गर्भावस्था दौरान उच्च रक्तचाप, पिछले प्रसव में जटिलता अथवा गर्भावस्था में अन्य जोखिम संकेत इन सभी महिलाओं का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण एवं उपचार किया गया।

पटेरा में निःशुल्क सोनोग्राफी

            सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेरा में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनु हाण्डा द्वारा जोखिम गर्भवती  महिलाओं की जांच-उपचार सेवा  प्रदान की गई तथा निःशुल्क सोनोग्राफी जॉच भी की गई।

पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सेवाऍ

            प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ द्वारा क्षेत्र की सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की नियमित प्रसव- पूर्व जॉच की गई। जिन गर्भवती की अनुमानित प्रसव तिथी माह दिसबंर के दूसरे सप्ताह में है-उनकी विशेष जॉच एवं जोखिम प्रबंधन किया गया। संस्था में सप्ताह दौरान नवीन चिन्हित गर्भवती एवं अनियमित मासिक चक्र वाली महिलाओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई। एएनएम और आशा कार्यकत्ताओं ने गर्भवती महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य क्लीनिक में उपस्थित होने हेतु प्रेरित किया ।

इन विशेषज्ञों द्वारा दी गईं सेवाएं

            सिविल अस्पताल हटा में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघना अग्रवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका छाबड़ा, पटेरा में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनु हाण्डा,, तेन्दूखेड़ा में डॉ. प्रियंका ठाकुर एवं डॉ मानवी, बटियागढ़ में डॉ. प्रियंका, जबेरा में डॉ. पूर्वशी राय एवं हिण्डोरिया में स्किल लैब प्रशिक्षित एएमओ ज्योति ने अपनी सेवाएं दी।       

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *