उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई की समस्या को देखते हुये ऊर्जा विभाग द्वारा पथरिया शहर में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि
दमोह : 09 दिसम्बर 2025
म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि.उत्तर संभाग दमोह के कार्यपालन अभियंता इंजी. प्रवीण कुल्हारे द्वारा बताया गया कि पथरिया उपसंभाग अंतर्गत पथरिया शहर वितरण केंद्र में उपभोक्ताओं को वोल्टेज एव विद्युत अपूर्ति को सुद्रण बनाने के संबंध में श्री सिद्ध बाबा मंदिर के पास 100 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर के स्थान पर 200 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर लगाया गया साथ ही पथरिया शहर में 200 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर के स्थान पर 315 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है, जिससे पथरिया शहर में निवासरत सम्माननीय उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से प्रदान की जायेगी
