कलेक्टर श्री कोचर ने सर्किट हाउस पहाड़ी और एक्सीलेंस स्कूल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के दिए निर्देश
दमोह :
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी को पत्र लिखकर सर्किट हाउस पहाड़ी, एक्सीलेंस स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की है।
कलेक्टर श्री कोचर ने पत्र में लिखा है शाम और रात्रि के समय इन क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ रहा है, जहां नशा सेवन और अन्य अवांछनीय गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। मीडिया में इन स्थानों पर मादक पदार्थों के अवशेष मिलने की खबरें भी सामने आई हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने पुलिस अधीक्षक से कहा है कि इन दोनों क्षेत्रों एक्सीलेंस स्कूल परिसर और सर्किट हाउस दमोह में सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत बेहतर किया जाए।
उन्होंने हाल ही में आयोजित NCORD बैठक के दौरान इन दोनों स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्राक्कलन (Estimation) तैयार करने और शीघ्र कलेक्टर कार्यालय को भेजने कहा है, ताकि आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

