प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
दमोह :
प्रदेश के उच्चशिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा दमोह जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार मंगलवार शाम 5.30 बजे दमोह पंहुचेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री परमार 10 दिसंबर की सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में जन सामान्य एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे, सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक कीर्ति स्तंभ चौराहा पर सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान में हेलमेट वितरण करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री परमार सुबह 11:45 से 12:30 बजे तक पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। आप दोपहर 12:45 बजे से 2 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री परमार दोपहर 2:15 सर्किट हाउस पहुंचेंगे और अपरान्ह 3 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

