ग्राम सभाओ में पहुंचकर एसआईआर के कार्यों की तहसीलदार ने की गहन समीक्षा

0
Spread the love

दमोह :

      मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण कर एस. आई. आर. के तहत बांदकपुर क्षेत्र के 33 मतदान केन्द्रों  पर बी. एल. ओ. एवं बी. एल. ए. सहित पटवारी की टीम  की बैठक कर समीक्षा की गई। विभिन्न ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभाओं का तहसीलदार भू प्रबंधन  वर्षा दुबे द्वारा पहुंचकर एस. आई. आर. कार्य की समीक्षा की गई एवं निर्देशित किया कि किसी भी मतदाता का नाम बिना किसी ठोस कारण के अलग ना किया जाए एवं जो भी मतदाता शेष रह गए हैं उनके नाम का वाचन कर ग्राम वासियों से उनकी जानकारी एकत्र कर उन्हें इस मतदाता सूची में अलग होने से बचाया जाए।

          तहसीलदार  वर्षा दुबे ने बताया कि ग्राम सभाओं के माध्यम से जो मतदाता छूट गए हैं एवं अनुपस्थित मतदाताओं के सत्यापन का कार्य इस दौरान किया जा रहा है। इसके अलावा जिन मतदाताओं के नाम सूची में एक से अधिक स्थान पर दर्ज हैं, उनके नाम का भी सुधार कार्य किया जाएगा। साथ ही जिन मतदाताओ की मृत्यु हो गई हैं उनके नाम को भी ग्राम सभाओं के माध्यम से सत्यापित किया जा रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम सभाओ में पहुंचकर एएसडीआर की सूची का वाचन भी कराया और आगामी 11 दिसंबर के बाद दावे आपत्तियों के माध्यम से इस कार्य को पूर्ण करने की बात कही। इस दौरान एक पंचनामा भी तैयार किया गया जिसमें अनुपस्थित मतदाता, स्थानांतरित,

            मृत एवं दोहरी प्रविष्टि के मतदाताओं का उल्लेख कर आमसभा में वाचन किया गया। गणना पत्रको को लेकर सामने आई समस्याओं का निराकरण मतदाताओं से संपर्क कर किया गया। गणना पत्रक जमा नहीं करने वाले मतदाताओं को मौके से ही फोन लगाकर पत्रक जमा करने को कहा गया। आमसभा में मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो और मृत मतदाता का नाम सूची में शामिल न रहे इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिया गया। इन अवसरो पर विभिन्न ग्राम पंचायतो में आनू, बांदकपुर, टिकरी बुजुर्ग, टिकरी पिपरिया, बलारपुर, हलगज, पठारी, भदोली, आमखेड़ा, सलैया, पिपरिया साहनी, हरदुआ चुंगल, बम्होरी, मुड़ारी, रियाना आदि की ग्राम सभाओ में सरपंच ,उपसरपंच, सचिव, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित राजस्व निरीक्षक लक्ष्मण मिश्रा, पटवारी आशीष साहू, शिवम गोस्वामी, अंकित पटेल, विक्रम धाकड आदि भी उपस्थित रहे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *