रोटरी क्लब दमोह द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दिये गये 60 गर्म कंबल
दमोह :
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह डॉ. आर. के. अठया की पहल पर रोटरी क्लब दमोह के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 60 गर्म कंबल प्रदाय किए गए।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी द्वारा उक्त कंबल स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रहण किए गये। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के पूर्व अध्यक्ष हरकिशन लाल हूरा घीवाला, डी ओ खाद्य सुरक्षा एवं पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष राकेश अहिरवाल, क्लब कॉर्डिनेटर संजय जैन अरिहंत एवं मनीष आहूजा सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे। रोटरी क्लब दमोह के द्वारा सामाजिक कार्य निरंतर दमोह जिले में जारी है।

