शहरी दमोह एवं विकासखंड हिण्डोरिया की समीक्षा बैठक ली गई
दमोह : 08 दिसम्बर 2025
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. अठया ने आज जिला प्रशिक्षण केन्द्र सभाकक्ष में शहरी दमोह एवं विकासखंड हिण्डोरिया की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण, पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण, छूटे हुए बच्चों का पूर्ण टीकाकरण एवं निमोनिया के लक्षणों की शीघ्र पहचान एवं रेफरल जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विक्रांत चौहान, सीबीएमओ हिण्डोरिया डॉ. अमित मिश्रा मौजूद रहे।
लाभार्थियों को भुगतान की जानकारी देकर शिकायत को बंद करायें
बैठक दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. अठया ने सीएम हेल्प लाईन समीक्षा दौरान प्रकरण बंद कराने के संबंध में निर्देश दिये कि आशा कार्यकर्ता लाभार्थी से संपर्क में रहे। गृह भेंट कर भुगतान संबंधी वास्तविक स्थिति से अवगत कराये और भुगतान प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को भुगतान की जानकारी देकर शिकायत को बंद करायें। अपात्र पाये जाने की स्थिति में अपात्रता का कारण स्पष्ट रूप से लाभार्थी को बताया जाये।
आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लायें
डॉ. अठया ने क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने पर जोर देते हुए सीएचओ, एएनएम, आशा को मिलकर पात्र हितग्राहियों के लंबित कार्ड प्राथमिकता से तैयार करने के निर्देश दिये।
अनमोल पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि में शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये
बैठक दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने पीएमएसएमए के तहत खंड स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विशेष क्लीनिक दौरान पंजीकृत सभी हितग्राहियों को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी के संबंध में सभी आवश्यक बातों को साझा किया गया। चिन्हित जोखिम गर्भवती महिला को फॉलोअप की जानकारी को अद्यतन करने एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के तहत प्रदायित सेवाओं के उपरांत अनमोल पोर्टल पर किये जा रहे अधूरे अथवा त्रुटिपूर्ण डाटा प्रविष्टि पर असंतोष जताते हुए डेटा प्रविष्टि में शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये।
ड्यू लिस्ट के आधार पर छूटे हुए शत–प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत करें
टीकाकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा दौरान टीकाकरण प्रगति में कमजोर उप स्वास्थ्य केन्द्र के एएनएम को डॉ. अठया ने निर्देश दिये कि तैयार ड्यू लिस्ट के आधार पर छूटे हुए शत–प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
डीएसएस टूल का उपयोग कर निमोनिया की शीघ्र पहचान
ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस एवं संस्था स्तर पर डीएसएस टूल का उपयोग करने के निर्देश डॉ. अठया ने दिये। बैठक दौरान निमोनिया के लक्षणों की समय पर पहचान तथा त्वरित रेफरल के संबंध में सभी जरूरी बातों को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विक्रांत चौहान द्वारा साझा किया गया।
अनमोल पोर्टल में संबंधित डाटा प्रविष्टि पर उन्मुखीकृत किया गया
बैठक दौरान जिला निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी बलराम राठौर ने जेएसवाई, पीएसवाई भुगतान तथा अनमोल पोर्टल में संबंधित डाटा प्रविष्टि में हो रही त्रुटियों में सुधार हेतु आवश्यक उन्मुखीकरण किया गया। बैठक दौरान एएनएम, सीएचओ, बीपीएम एवं शहरी एपीएम मौजूद रहे।

